केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौर पर गुजरात पहुंचे हैं। इस दौरान वह गांधीनगर स्थित पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय (पीडीपीयू) के दीक्षांत समारोह समेत विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। अमित शाह ने गुजरात के अहमदाबाद में बैटरी से चलने वाली पर्यावरण हितैषी बसों का उद्घाटन किया है। इस दौरान उन्होंने पौधारोपण अभियान में भी शिरकत की।बता दें कि गृह मंत्री शाह बुधवार की देर रात अमित शाह अहमदाबाद पहुंचे, जहां पर उनका स्वागत सीएम रूपाणी ने किया। अमित शाह पीडीपीयू के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के अलावा अहमदाबाद में इलेक्ट्रिक बसों के देश के पहले स्वचालित बैटरी चार्जिंग और स्वैपिंग स्टेशन का उद्घाटन करने के उद्देश्य से गुजरात आए।
गुजरात पहुंचे गृहमंत्री शाह, बैटरी से चलने वाली बसों का किया उद्घाटन