दूसरी मंजिल से अचानक नीचे गिए गई महिला, अस्पताल में कराया गया भर्ती


नोएडा। शहर के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में रहने वाली एक महिला बुधवार की रात अपने घर की दूसरी मंजिल से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई। थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को बताया कि सेक्टर 25 में रहने वाली आशना भूटानी बीती रात को संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर की दूसरी मंजिल से नीचे गिर गई।  चौहान ने बताया कि युवती को गंभीर हालत में नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि आशना एक मीडिया हाउस में काम करती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।