मुजफ्फरनगर। जिले में एक दंत चिकित्सक के खिलाफ दहेज को लेकर अपनी पत्नी को फौरी तीन तलाक देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।एक शिकायत के मुताबिक, मुजफ्फरनगर क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव की रहने वाली सायरा बानो को उसके पति ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर 16 अप्रैल को फौरी तीन तलाक दे दिया था।पुलिस ने बताया कि ताहिर हसन के खिलाफ गुरुवार को नई मंडी पुलिस थाने में मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।दिसंबर 2015 में शादी करने वाला यह दंपति दंत चिकित्सक है और इनका सहारनपुर जिले के देवबंद शहर में एक क्लीनिक है।
दहेज की मांग पूरी नहीं होने पति ने दिया तीन तलाक, मामला दर्ज