वॉशिंगटन. भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने कश्मीर को भारत का आंतरिक मुद्दा बताया। अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाकिस्तान ने कश्मीर मसले को संयुक्त राष्ट्र में उठाया था। इस पर खन्ना ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि इमरान खान को बेहूदा और नफरत से भरी बयानबाजी पर लगाम लगानी चाहिए। इमरान ने पिछले दिनों अपने एक बयान में परमाणु युद्ध की धमकी दी थी।
अमेरिका में दूसरी बार डेमोक्रेटिक सांसद चुने गए खन्ना बुधवार को कैलिफोर्निया में भारतीयवंशियों के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में कश्मीर का स्थान अहम है। इसलिए इमरान खान बयानों में गुस्से को ठंडा करें और किसी विवाद या युद्ध की स्थिति को बढ़ावा न दें। उनके द्वारा भारत के साथ जंग की बात कहना बेहद हस्यास्पद है। इसके अलावा कार्यक्रम में मौजूद कश्मीरी मूल के लोगों ने गरीबी और आतंकवाद से लोकतांत्रित तरीके से समाधान को लेकर भारत सरकार की तारीफ की।
इमरान ने मैक्रों और जॉर्डन के किंग से चर्चा की
दूसरी ओर, पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने को कोशिशों में लगा है। इमरान खान ने बुधवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से फोन पर चर्चा की। इस दौरान खान ने कहा कि भारत के द्वारा उठाया गया कदम क्षेत्र में शांति के लिए खतरा है। मैक्रों ने कश्मीर समस्या को शांतिपूर्वक सुलझाने की बात कही है। इससे पहले जी-7 समिट के दौरान मोदी और मैक्रों की मुलाकात हुई थी। इसमें फ्रांस के राष्ट्रपति ने साफ तौर पर कहा था कि कश्मीर भारत-पाकिस्तान का द्विपक्षीय मुद्दा है और किसी तीसरे देश को इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। इमरान ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला से भी बात की।