अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाक, पुंछ में दांग रहा मोर्टार


जम्मू। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों और गांवों पर मोर्टार दागे और गोलीबारी की। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सीमा के पास कृष्णा घाटी सेक्टर में सुबह करीब 11 बजे सीमा पार से गोलीबारी की गई। भारतीय सेना ने इसका मुंह तोड़ जवाब दिया। उन्होंने बताया कि इन पंक्तियों के लिखे जाने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी। पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलीबारी में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। पिछले सप्ताह भी पाकिस्तानी बलों ने राजौरी जिले के पास नौशेरा सेक्टर में गोलीबारी की थी, जिसमें एक भारतीय जवान शहीद हो गया था। प्रवक्ता ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के सैनिक भी हताहत हुए थे।