समंदर किनारे प्रिेंटेड बिकिनी पहन सोफी चौधरी ने लगाया हॉटनेस का तड़का


मॉडल से एक्ट्रेस बनीं सोफी सोफी चौधरी इन दिनों मालदीव में छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं, जहां से वह अपनी कई हॉट और सेक्सी तस्वीरें शेयर कर रही हैं। सोफी ने एक बार फिर बिकिनी में अपनी कुछ हॉट तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। सोफी कलरफुल बिकिनी को कैरी करते हुए नजर आई। सोफी का यह बिकिनी अवतार सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। ब्लू कलर की प्रिंटेड बिकिनी में सोफी का अंदाज काफी कातिलाना लग रहा है। इन तस्व‍ीरों के साथ सोफी ने कैप्शन में लिखा, If you don't have any shadows, you are not in the light? अपने जीवन में एक्ट्रेस, सिंगर और परफॉर्मर रह चुकीं सोफी चौधरी अपनी हेल्थ और फिटनेस को लेकर भी काफी सचेत रहती हैं। सोफी ने बतौर पॉप सिंगर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद सोफी को पहचान एमटीवी की वीडियो जॉकी के तौर पर मिली। सोफी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म शादी नंबर 1 से की थी।