करोड़ों रुपये की पब्लिसिटी रोहित शेट्टी ने फ्री में दिला दी जो करोड़ों रुपये खर्च करने पर भी नहीं मिलती। सूर्यवंशी की रिलीज डेट को लेकर उन्होंने ऐसा दांव चला कि बैठे बिठाए लोगों की जुबां पर इस फिल्म का नाम आ गया जबकि यह फिल्म बनना भी शुरू नहीं हुई थी।
बॉलीवुड के खबरची बताते हैं कि रोहित ने ये जानते हुए भी कि हर ईद पर सलमान खान अपनी फिल्म रिलीज करते हैं, 'सूर्यवंशी' को ईद पर रिलीज करने की घोषणा कर डाली।
यह बात जंगल में आग की तरह फैल गई और कहा जाने लगा कि ईद पर अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म के जरिये कब्जा जमा लिया। यह बात सलमान खान कैसे हजम कर सकते थे।
फौरन उन्होंने संजय लीला भंसाली को 'इंशाल्लाह' को 2020 की ईद पर रिलीज करने की बात कही। भंसाली ने जब यह बात बताई तो फिर चर्चा होने लगी कि 'सूर्यवंशी' और 'इंशाल्लाह' में टक्कर होगी। कौन बाजी मारेगा और कौन हारेगा? इसको लेकर दोनों सितारों के फैंस ने सोशल मीडिया को युद्ध स्थल बना डाला।