नयी दिल्ली। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। ओडिशा के मुख्यमंत्री के तौर पर लगातार पांचवीं बार शपथ ग्रहण करने कुछ दिनों बाद उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने दोनों नेताओं की तस्वीर ट्विटर पर साझा की। बीजू जनता दल ने हाल ही में सम्पन्न हुए ओडिशा विधानसभा चुनाव में 147 में से 112 सीटों पर जीत हासिल की। उनकी पार्टी 2000 से राज्य में सत्ता में है और इस दौरान पटनायक ही मुख्यमंत्री रहे हैं।
ओडिशा सीएम पटनायक ने की पीएम मोदी से मुलाकात