क्या फिर से बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगी हिना खान, हुआ है ये खुलासा


स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हिना खान ने 'अक्षरा' का किरदार निभाया था. सीरियल के लिए सात साल से भी ज्यादा वक्त तक शूटिंग कर चुकीं हिना खान को इस सीरियल से काफी नाम और शोहरत मिली थी. एक संस्कारी बहू के रूप में उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. बाद में हिना खान ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली, उन्होंने रियलिटी शो के ग्यारहवें सीजन में हिस्सा लिया था. बिग बॉस में रहने के दौरान, हिना खान ने अपनी संजीदगी से कई दिल जीते. जिसकी वजह से उन्हें शो के 12वें सीजन में कई बार देखा गया था. अब, हम सभी जानते हैं कि शो का तेरहवां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है और यह बताया गया है कि सलमान खान को इस शो के लिए 400 करोड़ का भुगतान किया जाएगा. हिना खान, जो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं, एक फैन ने उनसे पूछा क्या वह बिग बॉस के अगले सीज़न में दिखाई देंगी? इस पर हिना ने कहा, "एक गेस्ट के रूप में क्यों नहीं! बिग बॉस ने मुझे उम्मीद से बहुत अधिक दिया. इसके प्रति आभार."
कुछ दिन पहले 72 वें कान्स फिल्म समारोह में अपनी शुरुआत करने के बाद हिना बी-टाउन लौट आईं हैं. कान्स के बाद हिना ने अपनी अगली फिल्म, जो विक्रम भट्ट की तरफ से बनाया जा रहा है, के लिए शूटिंग शुरू करेंगी. जिसमें वह एक फैशन एडिटर की भूमिका निभाती नजर आएंगी. इसके अलावा, हिना ने हाल ही में अपने दोस्त और बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा के साथ एक म्यूजिक वीडियो के लिए शूट किया. इस गाने को बड़े स्तर पर नई दिल्ली में शूट किया गया.