कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास शाहीन बाग में एक फर्नीचर बाजार में आज तड़के आग लग गई जिसके बाद दिल्ली मेट्रो की सेवाएं कालिंदी कुंज और बॉटनिकल गार्डन के बीच अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। खबरों के अनुसार, आग को नियंत्रण में लाने के लिए 17 फायर टेंडर मौके पर मौजूद हैं। अब तक कोई हताहत की खबर नहीं है और फिलहाल अग्निशमन अभियान चल रहा है। DMRC ने ट्वीट कर कहा कि “जनकपुरी पश्चिम और जसोला विहार शाहीन बाग के बीच शॉर्ट लूप चलाया जा रहा है। कालिंदी कुंज और बॉटनिकल गार्डन के बीच कोई सेवा अस्थायी रूप से नहीं है।
कालिंदी कुंज स्टेशन के पास लगी भीषण आग, रोकी गई मेट्रो सेवाएं