नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों में हार के बाद हाहाकार मचा है। इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही कांग्रेस पार्टी को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने विधायक के रूप में इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। राधाकृष्ण विखे पाटिल ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि मैंने लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी के लिए प्रचार भी नहीं किया था। मुझे हाईकमान पर कोई संदेह नहीं है, उन्होंने मुझे विपक्ष का नेता बनाकर मुझे मौका दिया था। मैंने अच्छा काम करने की कोशिश की लेकिन हालातों ने मुझे इस्तीफा देने पर मजबूर कर दिया। खबरों के मुताबिक पार्टी के 10 और विधायक कांग्रेस छोड़ने वाले हैं। पाटिल के साथ इन विधायकों के भाजपा में जाने की खबरें हैं। बता दें कि इससे पहले 25 अप्रैल को ही राधाकृष्ण विखे पाटिल ने महाराष्ट्र विधानसभा के नेता विपक्ष पद से इस्तीफा दिया था। इसके अलावा कांग्रेस से निष्कासित विधायक अब्दुल सत्तार ने भी पार्कटी से इस्तीफा देते हुए कहा कि है कि राज्य में कांग्रेस का नेतृत्व पार्टी को बर्बाद कर रहा है। अब्दुल सत्तार भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
हार से महाराष्ट्र कांग्रेस में हाहाकार, इस्तीफे के दौड़ में राधाकृष्ण विखे पाटिल भी हुए शामिल