करनाल. करनाल के पृथ्वी विहार में एक शराबी बेटे ने पिता की कैंची मारकर हत्या कर दी। मामला मंगलवार रात का है। 15 वर्षीय बेटा शराब पीकर घर आया तो उसके पिता सोमनाथ ने टोक दिया। इस बात पर दोनों में विवाद हो गया और बेटे ने पिता पर कैंची से वार कर दिया। गंभीर हालत में सोमनाथ को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कहा है कि आरोपी की तलाश की जा रही है।
15 साल का बेटा शराब पीकर घर पहुंचा, पिता ने टोका तो कैंची मारकर हत्या कर दी