लोकसभा चुनाव में अपने हथियार डाल चुके हैं कांग्रेस और उसके सहयोगी: मोदी


फतेहाबाद (हरियाणा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि पांच चरणों के चुनाव के बाद कांग्रेस की अगुवाई वाले विपक्ष ने घुटने टेक दिए हैं और अब “स्थिति स्पष्ट है” कि भाजपा केंद्र में अगली सरकार बनाएगी।  उन्होंने कहा कि लोगों के आशीर्वाद से भाजपा नीत राजग ने 2014 में सरकार बनाई थी और पिछले पांच सालों में दुनिया में भारत का कद बढ़ा है।  हरियाणा के फतेहाबाद में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, “अब स्थिति काफी साफ है, देशवासियों के आशीर्वाद से जब 23 मई की शाम को नतीजे सामने आएंगे तो फिर एक बार मोदी सरकार आएगी।” मोदी ने कहा, “कांग्रेस एवं उनके 'महामिलावटी' सहयोगियों ने हथियार डाल दिए हैं और दिल्ली में एक 'खिचड़ी एवं मजबूर सरकार' बनाने की उनकी मंशा धरी की धरी रह गई।”उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने “भ्रष्टाचार की खेती” की है और इसके सबूत हरियाणा एवं हर जगह मौजूद है।  हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर 12 मई को छठे चरण में चुनाव होने हैं।