सिक्किम डेमोक्रे टिक फ्रंट (एसडीएफ) पार्टी, राज्य में प्रजनन दर में गिरावट आने के कारण स्थानीय समुदायों से संबंधित महिलाओं को अधिक बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता पीडी राय ने संवाददाताओं से बात करते हुए बताया कि ‘सिक्किम में प्रजनन दर 1.2 बच्चों की खतरनाक दर से गिर गई है।’ उन्होंने लेपचा, भूटिया और सिक्किम नेपाली सहित स्थानीय लोगों की घटती जनसंख्या की तुलना जापान और सिंगापुर के साथ करते हुए कहा कि एसडीएफ सरकार, यदि फिर से सत्ता में आती है, तो वह एक ‘गर्वित मां योजना’ शुरू करेगी। इस योजना के तहत महिलाओं को अपने पहले बच्चे के जन्म पर 5,000 रुपये और दूसरे बच्चे पर 10,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
राय ने कहा कि सत्ता पक्ष ने अभी तक महिलाओं को तीसरे या उससे अधिक बच्चे को जन्म देने के लिए प्रोत्साहन का कोई फार्मूला नहीं बनाया है। सिक्किम की आबादी 6.5 लाख से अधिक है, जिसमें अनुमानित 60 प्रतिशत स्वदेशी समुदाय हैं।