फरीदाबाद बीके अस्पताल परिसर में 50 रुपये में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर एक दुकानदार की ओर से लगाया गया पोस्टर शनिवार को हटा दिया गया। पोस्टर को हटाने के साथ ही दुकानदार के खिलाफ अस्पताल की ओर से पुलिस में भी शिकायत दी गई है। हेडिंग से खबर प्रकाशित की थी। इसमें बताया था कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना में चयनित परिवारों को गोल्डन कार्ड में हो रही दिक्कतों का फायदा कुछ लोगों ने उठाना शुरू कर दिया है। बीके में जिस जगह पर कार्ड बनाए जाते हैं, वहां किसी दुकानदार ने कार्ड बनवाने की बात लिखकर बाकायदा अपने मोबाइल नंबर के साथ पोस्टर लगाया है। संपर्क करने पर पता चला कि प्रत्येक कार्ड को बनाने के एवज में वह 50 रुपये ले रहा है। डि
डेप्युटी सीएमओ डॉक्टर रमेश ने बताया कि पीएमओ ऑफिस की ओर से एनआईटी 3 नंबर स्थित पुलिस चौकी में लिखित शिकायत दी गई। इसमें लिखा है कि सरकारी प्रॉपर्टी पर कोई भी प्राइवेट व्यक्ति आकर अपना पोस्टर नहीं लगा सकता। उक्त दुकानदार ने इसका उल्लंघन किया है। इसके अलावा, आयुष्मान कार्ड को बनाने की अथॉरिटी सिर्फ ओर सिर्फ चयनित सेंटरों को है। अगर वह आयुष्मान कार्ड को बना रहा है तो वह भी गलत है। किसी के पास आयुष्मान कार्ड को बनाने के लिए यूजरआईडी और पासवर्ड की जरूरत होती है, लेकिन वह बिना इन चीजों के कैसे बना रहा है, यह जांच का विषय है। वहीं, कार्यकारी पीएमओ डॉक्टर विनय गुप्ता का कहना है कि उक्त पोस्टर को लेकर पुलिस को शिकायत दी जा चुकी है।