3 एटीएम पर सेंधमारी, एक से साढ़े 8 लाख तो दूसरे से साढ़े 6 लाख निकाल आग लगा गए चोर

चरखी दादरी। चरखी दादरी में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को चोरों ने तीन एटीएम पर सेंधमारी की। आरोपी दो एटीएम से कैश ले जाने में कामयाब रहे, जबकि तीसरे को उखाड़ने की कोशिश की लेकिन वहीं छोड़कर फरार हो गए। उन्होंने तीन में से एक एटीएम में कैश चोरी करने के बाद उसमें भी लगा दी। सुबह सूचना मिलने पर पुलिस व बैंक कर्मचारी पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिटी थाना के पास कोर्ट रोड पर स्थित यूको बैंक के एटीएम से चोरों ने रात लगभग 2.38 बजे सेंधमारी की। उन्होंने पहले मशीन से साढ़े 6 लाख रुपए निकाले, इसके बाद इसे आग के हवाले कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में एक स्कॉर्पियो गाड़ी नजर आ रही है। यूको बैंक के मैनेजर नागेंद्र सहरावत का कहना है कि उन्होंने हेड आफिस को इसकी सूचना दे दी है। टीम आकर जांच करेगी।


दूसरी घटना झज्जर रोड पर स्थित यूनाइटेड बैंक के एटीएम में हुई। यहां आरोपी मशीन से 8.53 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। तीसरी वारदात रोज गार्डन के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में हुई। यहां आरोपियों ने पट्टा लगाकर एटीएम को उखाड़ने की कोशिश की। हालांकि वे इसे यहीं छोड़कर फरार हो गए।


घटना की सूचना मिलते ही एसपी समिति चौधरी, डीएसपी रमेश कुमार और सिटी एसएचओ दलबीर सिंह मौके पर पहुंचे। दलबीर सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।